Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम, जानिए क्या होगा 9 जून के बाद, देखें Video

Wrestlers Protest मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। कहा कि यदि 9 जून तक भाजपा सांसद की गिरफ्तारी नहीं होती तो दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

/ Updated: Jun 03 2023, 09:23 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Wrestlers Protest: पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न के लगाए गए आरोपों के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत भी की गई। इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत की ओऱ से सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है। 

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को 9 जून तक का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं होगा। 9 जून के बाद पहलवानों को वापस जंतर-मंतर पर बैठाने का काम होगा। इसी के साथ देशभर में पंचायत की जाएगी। राकेश टिकैत के द्वारा बताया गया कि महिला पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर की पंचायत की जाएगी। बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही किसान और पहलवान अड़े हुए हैं। ज्ञात हो कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो, हालांकि अभी तक यह नहीं हो पाया है।