
Ajit Pawar Jet Crash के वक्त हुआ था 9 भयानक ब्लंडर्स, इस वजह से दादा की मौत?
अजित पवार से जुड़ी विमान दुर्घटना ने देश में VIP हवाई यात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारामती एयरस्ट्रिप पर हुआ यह हादसा अब महज़ एक तकनीकी दुर्घटना नहीं रह गया, बल्कि भारतीय एविएशन सिस्टम की गहरी खामियों को उजागर करता मामला बनता जा रहा है। बॉम्बार्डियर लीयरजेट 45 की क्रैश जांच में सामने आई 9 गंभीर चूकें इशारा करती हैं कि यह हादसा अचानक नहीं, बल्कि लापरवाहियों और दबावों के बीच धीरे-धीरे आकार लेती एक त्रासदी था। ब्लैक बॉक्स से मिले संकेत, कॉकपिट में हुई आखिरी बातचीत और उड़ान के अंतिम 26 मिनट—हर पहलू में तनाव, असमंजस और सिस्टम फेल होने की तस्वीर साफ दिखती है।