
कांग्रेस के ही पूर्व दिग्गज नेता ने उधेड़ डाली Rahul Gandhi और कांग्रेस की बखिया
दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी को ‘डरपोक’ बताया और इसके बाद अपने घर पर हमले की धमकी संदेश/साजिश का दावा किया है।शकील अहमद ने सोशल मीडिया (X) पर शेयर किए गए एक कथित व्हाट्सएप संदेश का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनके पटना और मधुबनी निवास पर हमले का आदेश दिया है, जिसमें उन्हें पुतला दहन के बहाने उत्पीड़ित करने की बात कही गई है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और अपने जीवन व संपत्ति को खतरे में बताया है।