
कहीं प्रेशर तो कहीं टैरिफ... अनजाने में भारत का बड़ा फायदा करवा गए Donald Trump!
भारत और यूरोपीयन यूनियन के बीच में कल मदर ऑफ ऑल डील संपन्न हो गई है। इस डील के होने के बाद भारत को यूरोपियन मार्केट में 95 से 99% के बीच में अपने गुड्स और सर्विसेज को जीरो टैरिफ पर भेजने में सप्लाई करने में का मौका मिलेगा। भारत के टेक्सटाइल, फार्मा, सर्विस सेक्टर, इंजीनियरिंग सेक्टर को बहुत लाभ होगा, जबकि भारत ने प्रमुख रूप से यूरोप के ऑटोमोबाइल सेक्टर को भारत में एंट्री दी है इसके अलावा वाइन पर भी टैक्स घटाएं यह मदर ऑफ ऑल डील ट्रंप के यूरोप पर प्रेशर और भारत पर टैरिफ के कारण जल्दी संपन्न हो पाई है जबकि इस पर बात लंबे समय से चल रही थी।