
कर्तव्य पथ पर भारत ने दिखाया ताकत का नया स्तर!
77वां गणतंत्र दिवस 2026दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत ने अपने तकनीकी और सैन्य सामर्थ्य का अद्भुत प्रदर्शन किया।ब्रहमोस मिसाइल, आकाश वेपन सिस्टम और एडवांस ड्रोन ने समारोह में तहलका मचा दिया।भारत की ताकत, संस्कृति और विकास यात्रा का यह अद्भुत मेला हर भारतीय के लिए गर्व का पल है।