
मुंबई का मेयर कौन? फैसला होगा शिंदे की लॉटरी से!
मुंबई का अगला मेयर कौन बनेगा?महिला होगी या फिर OBC वर्ग से कोई चेहरा?इस सवाल का जवाब अब सीधे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के हाथ में है।दरअसल, मुंबई के मेयर पद का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से तय किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शहरी विकास विभाग करेगा। इस विभाग की कमान खुद एकनाथ शिंदे के पास है। ऐसे में मुंबई की राजनीति में बड़ा सस्पेंस पैदा हो गया है।