
20 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: ब्रिटेन की अदालत ने क्यों मांगी दिल्ली हाईकोर्ट से मदद । Nirav Modi
20 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के केस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया। नीरव मोदी पर एक्शन को लेकर ब्रिटेन की एक अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट से मदद मांगी है। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की है। मामले को लेकर हाईकोर्ट का सीधे तौर पर कहना है कि केंद्र की सहायता के बिना यह कार्रवाई नहीं हो सकती है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने श्री बंगला साहिब में मत्था टेका। इस दौरान उनके साथ कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद नजर आए।