Pariksha Pe Charcha : PM Modi की बात सुन खिलखिला उठे बच्चे, बताया कैसे हैंडल करते हैं तनाव

Share this Video

परीक्षा पे चर्चा वापस आ गया है। 2026 इस कार्यक्रम की यात्रा में एक अहम पड़ाव था, क्योंकि यह बातचीत सच में पूरे भारत में फैल गई। दिल्ली के साथ-साथ, PM मोदी ने कोयंबटूर (तमिलनाडु), रायपुर (छत्तीसगढ़), देव मोगरा (गुजरात) और गुवाहाटी (असम) में भी छात्रों से सीधे बातचीत की - जिससे भारत के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और दिल की आवाज़ें एक ही प्लेटफॉर्म पर एक साथ आईं। PPC के इस एडिशन में 4.5 करोड़ से ज़्यादा रजिस्टर्ड पार्टिसिपेंट्स और 2.26 करोड़ से ज़्यादा ऐसे लोग थे जिन्होंने PPC से जुड़ी अलग-अलग एक्टिविटीज़ में एक्टिव रूप से हिस्सा लिया। इस साल कुल पार्टिसिपेशन 6.76 करोड़ से ज़्यादा हो गया है।

Related Video