
सुवेंदु अधिकारी पर हमले ने बढ़ाई ममता सरकार की मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल से पहले ही राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले की घटना इसी कड़ी में सामने आई। इस घटना ने दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया। घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। घटना के बाद सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के तमाम नेताओं ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।