सार
इसे आप फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला और सबसे बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। सउदी अरब (Saudi Arabia) की टीम ने लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना को 2-1 से करारी शिकस्त दे दी है। अर्जेंटीना (Argentina) की टीम 2019 के बाद के बाद यह पहला मुकाबला हारी है।
FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप 2022 में बहुत बड़ा उलटफेर हो गया है क्योंकि चैंपियन बनने की दावेदार अर्जेंटीना की टीम पहले ही मुकाबले में हार गई है। अर्जेंटीना की टीम जिससे हारी है, वह भी कमाल की बात है क्योंकि सउदी अरब अभी तक विश्वकप में पहला मुकाबला कभी नहीं जीत पाई थी। लेकिन फीफा वर्ल्डकप 2022 के पहले मैच में ही सउदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को हराकर बड़ा खेल कर दिया है।
आखिरकार हुआ क्या
फीफा वर्ल्डकप 2022 के ग्रुप सी के मैच में अर्जेंटीना बनाम सउदी अरब के बीच मैच खेला गया। पहले हाफ में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने शानदार गोल किया और बढ़त बनाई। इसके बाद तो ऐसा लगा कि अर्जेंटीना की टीम यह मैच जीत जाएगी। लेकिन दूसरे हाफ में गजब का खेल हो गया। सउदी अरब के एक खिलाड़ी हेडर के जरिए ऐसा गोल दागा कि अर्जेंटीना की टीम उससे उबर ही नहीं पाई। मुकाबला 90 मिनट के बाद भी करीब साढ़े 12 मिनट तक चला लेकिन अर्जेंटीना की टीम कोई गोल नहीं कर पाई और सउदी अरब ने यह मुकाबला आसानी से 2-1 से जीत लिया।
36 मैच के बाद पहली हार मिली
अर्जेंटीना की बात करें तो यह टीम 2019 के बाद से 22 नवंबर 2022 तक कोई मुकाबला नहीं हारी थी। लगातार 36 मुकाबले लियोनेल मेसी की टीम ने जीते थे। लेकिन फीफा वर्ल्डकप का मुकाबला गजब का साबित हुआ और अर्जेंटीना की टीम पहली बार विश्वकप का पहला ही मुकाबला हार गई। न तो लियोनेल मेसी का करिश्मा काम आया और न ही टीम की पिछली जीतें ही काम आईं और अरब से एक खिलाड़ी ने हेडर के जरिए जो धक्का दिया, वह आने वाले काफी दिनों तक याद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 7 मेडल पक्के हुए, जानें किन एथलीट्स ने जगाई उम्मीदें...