सार
फीफा वर्ल्डकप 2022 के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील ने साउथ कोरिया (Brazil vs South Korea) को 4-1 से हरा दिया है। ब्राजील से मिली हार के बाद दक्षिण कोरिया में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच साउथ कोरिया के कोच ने इस्तीफा दे दिया है।
FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ब्राजील से हार गई है। दक्षिण कोरिया की हार के बाद टीम में बवाल मचा हुआ है। वहीं टीम के कोच ने इस्तीफा दे दिया है। साउथ कोरिया के मैनेजर पाउलो बेंटो ने रिजाइन कर दिया है। दरअसल, फुटबाल के कोच को मैनेजर कहा जाता है। हार की जिम्मेदारी लेते हुए साउथ कोरिया के मैनेजर ने पद छोड़ दिया है।
1-4 से हार गया साउथ कोरिया
फीफा वर्ल्डकप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया है। मैच के 7वें मिनट में विनि जूनियर ने गोल दागकर ब्राजील को आगे कर दिया। इसके बाद 13वें मिनट में जूनियर नेमार ने गोल करके ब्राजील के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद रिचर्लिसन और लुकास ने भी टीम के लिए गोल किए। इस हार के बाद पुर्तगाल के रहने वाले 53 साल के पाउलो बेंटो ने मैनेजर पद से इस्तीफा दे दिया है।
कौन हैं पाउलो बेंटो
मूल रूप से पुर्तगाल के रहने वाले पाउलो बेंटो 2018 से साउथ कोरिया की टीम से जुड़े थे। हालांकि पाउलो ने पद छोड़ने का कारण ब्राजील से मिली हार को नहीं बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने कतर आने से पहले ही पद छोड़ने के बारे में दक्षिण कोरिया फुटबाल फेडरेशन को जानकारी दे दी थी। पाउलो ने कहा कि अब वे अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहते हैं। मैनेजर ने कहा कि वे 4 महीने पहले ही दक्षिण कोरिया का साथ छोड़ने का मन बना चुके थे।
36 मिनट में ब्राजील ने दागे 4 गोल
ब्राजील की टीम अब पूरे रंग में दिख रही है। ब्राजील के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान सिर्फ 36 मिनट में ही 4 गोल दाग दिए। ऐसा ही कुछ 1954 में ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के जमाने में हुआ था। यही कारण है कि ब्राजील की टीम ने जब साउथ कोरिया को हराया तो उन्होंने यह जीत महान फुटबालर पेले को समर्पित किया। वर्ल्डकप के नॉकआउट टूर्नामेंट 2014 के सेमीफाइनल के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब पहले ही हाफ में 4 गोल दागे गए थे। तब भी मुकाबले में ब्राजील की टीम थी लेकिन वह गोल जर्मनी ने ब्राजील के खिलाफ किया था।
यह भी पढ़ें