सार
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को कुल 4 बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच मलेशिया बनाम चिली के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड का मैच दोपहर 3 बजे होगा। फ्रांस और साउथ अफ्रीकी टीम की भिड़ंत शाम 5 बजे और शाम 7 बजे का मुकाबला अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
Hockey World Cup 2023. हॉकी विश्व कप 2023 में कुल 8 टीमें जंग में उतरेंगी। इनमें से 4 टीमें ऐसी हैं जो अपना पहला मुकाबला जीतकर कंफर्टेबल पोजीशन पर हैं जबकि चार टीमें ऐसी हैं जिनके लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को कुल 4 बड़े मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच मलेशिया बनाम चिली के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड का मैच दोपहर 3 बजे होगा। फ्रांस और साउथ अफ्रीकी टीम की भिड़ंत शाम 5 बजे और शाम 7 बजे का मुकाबला अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
दोपहर 1 बजे- मलेशिया बनाम चिली
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार हिस्सा ले रही चिली की टीम का दूसरा मुकाबला मलेशिया के साथ होने वाला है। पहले मैच में चिली का मुकाबला मजबूत न्यूजीलैंड की टीम से हुआ और न्यूजीलैंड ने यह मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया। चिली के लिए इस मैच में सिर्फ एक उपलब्धि यह रही कि टीम ने वर्ल्ड कप में पहला गोल करने में कामयाबी पाई। वहीं मलेशिया की बात करें तो उनकी पहली भिड़ंत नीदरलैंड की टीम के साथ और नीदरलैंड ने मलेशिया को 4-0 से बड़ी हार दी। नीदरलैंड की टीम के सामने स्पीडी टाइगर्स के नाम से मशहूर मलेशिया की टीम की एक न चली और वे कोई गोल नहीं कर पाए।
दोपहर 3 बजे- न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को दूसरा मुकाबला दोपहर 3 बजे से न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं और दोनों के पास क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का बड़ा मौका है। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने चिली को 3-1 से हराया था जबकि नीदरलेंड की टीम मलेशिया पर 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला जो भी टीम जीतेगी, उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा। दोनों ही टीमें अटैक करने में विश्वास रखती हैं और यही वजह है कि फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
शाम 5 बजे- फ्रांस बनाम साउथ अफ्रीका
16 जनवरी 2023 को हॉकी विश्व कप का तीसरा और अहम मुकाबला फ्रांस और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें विश्व कप का पहला मैच गंवा चुकी हैं। जहां तक साउथ अफ्रीका की बात है तो विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें अर्जेंटीना की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। उस मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार मुकाबला किया था और तीन क्वार्टर तक अर्जेंटीना को गोल करने का मौका नहीं मिला था। हालांकि चौथे क्वार्टर में अफ्रीकी टीम 1 गोल से पिछड़ गई। वहीं फ्रांस की टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफ मुकाबले में फ्रांस पर 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी।
शाम 7 बजे- अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया
हॉकी विश्व कप 2023 में 16 जनवरी को दिन का अंतिम मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। विश्व कप के ओपनिंग मैच में अर्जेंटीना ने साउथ अफ्रीका को 1-0 से हराकर जीत के साथ विश्व कप का आगाज किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने दूसरी टीमों की नींद उड़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के खिलाफ न सिर्फ 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी बल्कि टीम के दो खिलाड़ियों ने हैट्रिक भी लगाई। विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब पहली और दूसरी हैट्रिक एक ही मुकाबले में बन गई हो। दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी और फैंस के लिए यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें
India V/S England: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ड्रॉ हुआ हॉकी मुकाबला, दोनों टीमों को मिले 1-1 प्वाइंट