प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन  में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रमोद भगत को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा- “प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीता है। 

नई दिल्ली. टोक्यो पैरालंपिक 2020 भारत के प्रमोद भगत (Promod Bhagat) ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 (badminton men's singles SL3) में गोल्ड मेडल जीता और दूसरे बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 मैच में मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने बधाई दी और टेलीफोन में बात भी की।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रमोद भगत को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा- “प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीता है। वे एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने उल्लेखनीय सहनशीलता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। बैडमिंटन में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई। भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मनोज सरकार को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा- मनोज के शानदार प्रदर्शन से अत्यधिक प्रसन्न हूं। बैडमिंटन में प्रतिष्ठित कांस्य पदक स्वदेश लाने के लिए उन्हें बधाई। आने वाले समय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

फोन में भी की बात
पीएम मोदी ने प्रमोद भगत और मनोज सरकार को फोन किया और पैरा-ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि भारतीय एथलीट विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की भावना उल्लेखनीय है।

इसे भी पढे़ं- शानदार शनिवार: भारत के खाते में आए 2 और मेडल, बैडमिंटन में Promod को मिला गोल्ड, तो Manoj Sarkar ने जीता कांसा

भारत जीत चुका है चार गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक में भारत अभी तक चार गोल्ड मेड जीत चुका है। इससे पहले शनिवार को को मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 में गोल्ड जीता था। पीएम मोदी ने उन्हें भी फोन कर बधाई दी थी।