सार

रॉंग साइड से आ रही मोपेड को सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मारी। गाड़ी में सवार पति, पत्नी और दस साल की बच्ची की मौत, मां के आंचल से दूर गिरा दो साल का बच्चा ही बचा।
 

जोधपुर. राजस्थान के पाली जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दो साल का मासूम बच्चा पूरी रात मां के पास जाने के लिए रोता रहा, बहन को पुकारता  रहा लेकिन न तो मां आई और न ही बहन का दुलार ही मिल सका। चंद घंटों पहले जिस मां के आंचल में सो रहा था वही मां अब हमेशा के लिए दुनिया से चली गई। साथ ही पिता और बहन ने भी साथ छोड़ दिया। दरअसल पाली में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है और उसमें चार सदस्यों के परिवार में सिर्फ दो साल का बच्चा ही जीवित बचा। उसे खरोंच तक नहीं आई। मां की लाश के पास बैठा बैठा वह रोता रहा बाद में पुलिस ने उसे उठाया और परिजनों के पास पहुंचाया।

चकनाचूर हो गई मोपेड, लाशें सड़क पर बिखर गई.. 

दरअसल पाली  जिले के सदर थाना इलाके में बीती रात सड़क हादसा हुआ। जोधपुर बाईपास पर रेलवे घुमटी के नजदीक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही मोपेड को बुरी तरह ठोक दिया। मोपेड चला रहा रामदेव कॉलोनी निवासी किशनाराम मोपेड में पैट्रोल भरवाने के बाद रॉंग साइट से गुजर रहा था। किशनराम के साथ पत्नी सेणी देवी, दस साल की बेटी भीकी और दो साल का भैरूराम था। भैरू मां के आंचल में सो रहा था। हादसा इतना भयानक था कि भैरुराम के छोड़कर उसके पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। वह मां के आचंल में सो रहा था और जैसे ही सड़क पर गिरा रोने लगा। मां को जगाने की कोशिश की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि चार सदस्यों के परिवार में अब दो साल का बच्चा बचा है। बाइक सवार दो युवको को भी हादसे में चोट लगी है।

इसे भी पढ़े- 

 जयपुर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, घंटों तक शव के टुकड़ों को बटोरती रही पुलिस 

कहीं चलती बस में आग तो कहीं धू-धू कर जल गई वैन, राजस्थान में आग के दहला देने वाले

राजस्थान में मंगल को अमंगल : शादी से लौट रहे थे बाराती तभी सामने से आ गई मौत, सड़क पर बिछ गई लाशें

भरतपुर में गंभीर हादसाः ड्रायवर को नींद की झपकी आने से खड़े ट्रक में भराई कार, तीन की हालत नाजुक