सार

28 जून को उदयपुर में हुए टेलर  कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी व उनका साथ देने वाले दोनो अन्य साथियों को शनिवार के दिन जयपुर की कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान एनआईए के साथ ही राजस्थान पुलिस की जांच एजेंसिया मौजूद रही।

जयपुर ( jaipur). राजस्थान को दहलाने वाले, आतंकी संगठनों की तरह हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले बर्बर हत्या करने के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज को एनआईए ने कोर्ट में पेश कर दिया है। दोनो के साथ ही मोहसीन और आसिफ को भी पेश किया गया है। चारों हत्या आरोपियों के केस की जांच एनआईए ने पूरी प्रक्रिया के साथ आज से शुरु कर दी है। केस से संबधित अधिक से अधिक सबूत और दस्तावेज भी कोर्ट में पेश किए गए हैं। 

कल ही पकडे़ गए थे आसिफ और मोहसीन
रियाज और गौस मोहम्मद को मंगलवार,28 जून को हत्या के कुछ घंटों बाद ही अरेस्ट कर लिया गया था। उसके बाद उनका साथ देने वाले मोहसीन और आसिफ को भी अरेस्ट कर लिया गया था। दोनो की गिरफ्तारी के बाद दोनो को कल उदयपुर ही कोर्ट में पेश किया गया था और उसके बाद कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर दोनो को जांच एजेंसियों के हवाले कर दिया था। उसके बाद एनआईए और एसआई दोनो को आज सवेरे उदयपुर से जयपुर ले आई थी। उधर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गौस और रियाज को अजमेर से लाया गया था। 

जयपुर लाने के बाद एटीएस हैड क्वाटर में रखा गया डेढ़ घंटे
बताया जा रहा है कि गौस और रियाज एवं दोनो अन्य आरोपियों को जयपुर लाने के बाद सीधे ही कोर्ट में पेश नहीं किया गया। चारों को पहले करीब दो घंटे तक जयपुर के घाटगेट पर स्थित एटीएस के हैड क्वाटर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त में रखा गया। उसके बाद करीब एक बजे के बाद उन्हें लेकर कलेक्ट्री सर्किल स्थित कोर्ट के लिए रवाना हुए। फिर डेढ़ बजे उनको कोर्ट में पेश किया गया है। एनआईए की विधिवत प्रक्रिया आज से शुरु कर दी गई है।

वकीलों ने विरोध करते हुए की फांसी की मांग

जैसे ही जयपुर में वकीलों को जानकारी मिली की आरोपियों को यहां लाया जा रहा है, उन लोगों ने कोर्ट के बाहर खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया था। साथ ही विरोध करने के दौरान आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इसके नारे लगाते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी दो फांसी दो।

 

यह भी पढ़े- 

Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव 

                   उदयपुर हत्याकांड में अब तक का 15 बिग अपडेटः हत्यारों की गिरफ्तारी से लेकर NIA की एंट्री तक...

                   उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

यह भी पढ़ें-उदयपुर में कन्हैयालाल पंचतत्व में विलीनः वो तस्वीरें जिन्होंने सबको रुलाया, बेसुध होकर सड़क पर गिरी महिला

यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों ने 2014 में करांची से ली थी ट्रेनिंग, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन