वास्तु शास्त्र में दस दिशाएं बताई गई हैं। पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर, ईशान, नीचे और ऊपर। वास्तु के अनुसार घर में चार कोण होते हैं, ईशान कोण, नैऋत्य कोण, आग्नेय कोण और वायव्य कोण। उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण होता है। ये कोण बहुत ही विशेष होता है।