Asia Cup 2025 Indian Origin Players: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, जिसमें भारत के अलावा 7 और टीमें खेलती नजर आएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन टीमों में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी भी शामिल है। 

Indian Cricketers In Foreign Teams: एशिया कप 2025 की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। क्रिकेटर्स ने प्रैक्टिस मैच के लिए दुबई जाना भी शुरू कर दिया है। इस महा लीग का आगाज 9 सितंबर से 29 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में की होगा। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, हॉन्गकांग और यूएई जैसी 8 टीमें शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के अलावा तीन और ऐसी टीम में है, जिसमें भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलते हैं। आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जो भारतीय मूल के होने के बावजूद एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ खेलेंगे।

ओमान की टीम में कितने भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं?

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई ओमान की टीम में 5 भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। टीम के कप्तान जतिंदर मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। इसके अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला भी इंडियन हैं। वहीं, करन सोनावले, आर्यन बिष्ट, आशीष ओडेडेरा भी भारतीय हैं।

और पढे़ं- एशिया कप 2025: इस बार मैदान पर नहीं दिखेंगे ये 4 बड़े चेहरे, 2 को टीम से फेंका गया बाहर!

यूएई के टीम में कितने भारतीय भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं?

यूएई के टीम में सबसे ज्यादा छह भारतीय मूल्य के खिलाड़ी हैं, जिसमें आर्यन शर्मा, ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा, समरजीत सिंह और आलीशान शराफू शामिल हैं। यूएई की टीम में पाकिस्तान के भी तीन खिलाड़ी शामिल है, जिसमें आसिफ खान, हैदर अली और जुनैद सिद्दीकी शामिल हैं।

हांगकांग की टीम में कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल

वहीं, हांगकांग की टीम में भी तीन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। जिसमें अंशुमन रथ तो ओडिशा के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने हांगकांग की टीम ज्वाइन की। हांगकांग की टीम में आयुष आशीष शुक्ला और किंचित शाह भी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। वहीं, हांगकांग टीम की कप्तानी पाकिस्तानी मूल के यासिम मुर्तुजा के हाथों में है।

ये भी पढे़ं- ब्लॉन्ड हेयर, कूल स्वैग: एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का नया विदेशी लुक

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल

बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत को पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलना है। इसके बाद 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला होगा। इसके बाद भारत को 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैच खेलना है। यूएई और ओमान के भारतीय मूल के खिलाड़ी में इन मैच में भारत के खिलाफ ही खेलते नजर आएंगे।