- Home
- Sports
- Cricket
- आलीशान घर, खुद का बिजनेस...David Warner की कमाई देख चौंक जाएंगे; PSL में हैं सबसे अमीर क्रिकेटर
आलीशान घर, खुद का बिजनेस...David Warner की कमाई देख चौंक जाएंगे; PSL में हैं सबसे अमीर क्रिकेटर
David Warner Net Worth: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस समय बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं। उनके बल्ले से शानदार शतक भी निकला है। वो क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाते ही हैं, इसके अलावा कमाई के मामले में भी सुपरस्टार हैं।

डेविड वॉर्नर का BBL में जलवा
बिग बैश लीग 2025-26 में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर गरज रहा है। 37वें मुकाबले में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाते हुए विस्फोटक अंदाज में शतक जड़ दिया। वो सिडनी थंडर्स की ओर से खेल रहे हैं। अपनी टीम को 20 आवर में 189 के स्कोर पर पहुंचा दिया।
चौके और छक्कों की बरसात
डेविड वॉर्नर ने सिडनी में के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसा तांडव मचाया, कि सारे फैंस दंग रह गए। उन्होंने 65 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 110 नाबाद रन बनाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 169.23 का रहा। मैदान का कोई ऐसा एरिया नहीं रहा, जहां वॉर्नर ने रन नहीं बनाए। सामने आने वाले सभी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी।
कमाई में भी हिट
39 वर्षीय डेविड वॉर्नर कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर के पास अच्छी संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 25 मिलियन (208 करोड़ रुपए) है। उनकी कमाई के कई सारे प्रमुख जरिया हैं। क्रिकेट के साथ-साथ वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी रकम कमाते हैं। वो बड़े से बड़े ब्रांड्स के लिए प्रमोशन करते हैं। इसके लिए उन्हें बहुत मोटी फीस मिलती है।
PSL में कमाई
इसके अलावा डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। PSL में उन्हें कराची किंग्स ने ऑक्शन में 2.6 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। वो पीएसएल इतिहास के सबसे अमीर खिलाड़ी भी बने थे। वहीं, वॉर्नर को आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, जबकि वो भारत में धमाल मचा चुके हैं। आईपीएल से भी अच्छी कमाई किए हैं।
आलीशान घर के मालिक
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक अपना आलीशान घर भी है। उनका मुख्य घर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के मारोब्रा में है। उनका घर बेहद लग्जरी है। सात मंजिला मकान में वो रहते हैं, जो समुद्र के किनारे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस आलीशान घर की कीमत 10 मिलियन डॉलर है। हालांकि, उनके पास सिडनी में और भी कई यादगार चीजें हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है। साल 2015 में उन्होंने घर बनवाया था।