India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को लगातार बायकॉट करने की मांग उठ रही है। टीम इंडिया में पूर्व क्रिकेटर ने इस मैच को भी बायकॉट करने की बात कही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप का सिलसिला 9 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 एशियाई टीमें एक-दूसरे से टकराती हुई नजर आएंगी। लेकिन, अभी से सबसे ज्यादा किसी मुकाबले के चर्चे हो रहे हैं, तो वो भारत और पाकिस्तान का हाईवॉल्टेज मैच है। दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है और 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टकराएंगी। अब इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व किक्रेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मुकाबले को बायकॉट करने की बात कही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,

देखिए, सबसे पहली तो मैं इस एशिया कप को व्यक्तिगत तौर पर बायकॉट कर रहा हूं। मैं देखना नहीं पसंद करूंगा और स्क्वॉड जो भी है मुझे पता नहीं, कि कौन-कौन है और मैं उतना डिटेल में जाना भी नहीं चाहता हूं, क्योंकि इसके बारे में मैंने पहले भी कहा है कि व्यक्तिगत रूप में मैं इसे क्यों बायकॉट कर रहा हूं। जिस तरह का माहौल रहा है और जहां पहलगाम में जहां कई इंसानों की मौत हो गई है, इसके पहले हमने बहुत देखा, पुलवामा में भी हुआ। ये सब जब होता है तब खेल का आनंद हम कैसे ले सकते हैं, ये मेरी समझ से परे है। इसलिए मैं इसे बायकॉट करता हूं।

टेरर अटैक को लेकर पाकिस्तान को लपेटा 

स्पोर्ट्समैन स्पिरिट एक तरफ और खेलना न खेलना वो एक तरफ है। मेरा बायकॉट करने का कारण ये है कि जब हमें पता है कि टेरेरिस्ट आ रहे हैं और ये हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आ रहे हैं। वहां के ऑर्गनाइजेशन ने कभी उनके यहां पल रहे टेररिस्ट के ऊपर रोक नहीं लगाई। वो उनके लिए कुछ नहीं करते हैं। जब हमें पता है, कि आतंकवादी वहीं पाकिस्तान से आ रहे हैं, तो उनके साथ खेलने का क्या मतलब है? मेरी नजर में खेलना ही नहीं चाहिए, क्योंकि कुछ समय पहले पहलगाम हमला हुआ उससे पहले पुलवामा अटैक हुआ, तो क्या 2-4 महीने में लोग भूल गए।

ये भी पढ़ें-एशिया कप में भारत के लिए गेम चेंजर बन सकते हैं ये 4 महारथी, एक का खौफ पहले से बरकरार!

भारत-पाकिस्तान मैच से लाभ को लेकर कही बड़ी बात 

लोग इंडिया और पाकिस्तान के मैच का आनंद उठाएंगे। क्या लाभ है? आपको TRP मिलना है, रेवेन्यू चाहिए। आप इंग्लैंड से खेल लीजिए, ऑस्ट्रेलिया से खेल लीजिए। अब लोग बोलेंगे, कि एशिया कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कहां से खेलेगा। आप बाकी मैचों को खेलिए, अच्छा करिए। पाकिस्तान को बायकॉट कर दीजिए। यह एक स्टेटमेंट होगा, जिनके घर में विपत्ति आई है वो कैसे टीवी पर बैठकर तमाशा देखेंगे। जवान आपकी रक्षा के लिए बलिदान देता है, तो इसलिए नहीं देता कि जिस देश से टेररिस्ट आ रहे हैं, उसके लिए भी आप उनके बारे में नहीं सोचेंगे।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- एशिया कप में पाकिस्तान नहीं, बल्कि ये 3 टीमें भारत के लिए हो सकती हैं डेंजरस