सार
Yashasvi Jaiswal likely to play ODI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। उससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी महीने में T20 और वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बड़ी होने वाली है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सभी मुकाबले अपने ही घर पर खेलने हैं। अंग्रेजों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं, भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। उम्मीद लगाई जा रही है, कि यशस्वी जायसवाल को वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। सेलेक्टर्स की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर लगातार बनी हुई हैं।
यशस्वी जायसवाल ने काफी कम उम्र में ही शानदार प्रदर्शन किया है। इंटरनेशनल करियर में उन्होंने अब तक उम्दा खेल दिखाया है। इस वजह से चयनकर्ताओं की नजर इस विस्फोटक ओपनर की तरफ है। बीसीसीआई जायसवाल को वनडे फॉर्मेट में बतौर बैकअप ओपनर शामिल करने के लिए सोच रही है। टी20i और टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया है। जिसके चलते अब भारतीय सिलेक्ट इस प्लेयर को 50-50 ओवर फॉर्मेट में भी मौका देना चाह रही है।
यशस्वी को चयनकर्ता देना चाहते हैं बड़ा रोल
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरेगी। ऐसे में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित दूसरी बार आईसीसी का खिताब जीतना चाहेंगे। इस बड़े टूर्नामेंट में सामने वाली टीम को चुनौती देने के लिए ओपनर का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है। रोहित और शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग कर रहे थे। दोनों खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है। जिसके चलते यशस्वी जयसवाल पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की निगाहें हैं। यदि गिल या रोहित किसी कारण प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल पाते हैं, तो जयसवाल एक अच्छा विकल्प टीम में हो सकते हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20i में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
भारत दौरे पर आ रहा है इंग्लैंड
इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे पर 5 T20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। आईए सभी मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20i मैचों का शेड्यूल
- पहला T20i, 22 जनवरी (कोलकाता)
- दूसरा T20, 25 जनवरी (चेन्नई)
- तीसरा T20i, 28 जनवरी (राजकोट)
- चौथा T20i, 31 जनवरी (पुणे)
- पांचवा T20i, 2 फरवरी (मुंबई)
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों का शेड्यूल
- पहला वनडे, 6 फरवरी (नागपुर)
- दूसरा वनडे, 9 फरवरी (कटक)
- तीसरा वनडे, 12 फरवरी (अहमदाबाद)
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का पुराना नाम क्या था? जानें इस बड़े टूर्नामेंट के कुछ रोचक तथ्य