मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हराया है। 117 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने 12.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली। गेंदबाजी में मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल किया और मैच को एकतरफा अपने नाम किया।
- Home
- Sports
- Cricket
- MI vs KKR Highlights: मुंबई पलटन को मिली सीजन की पहली जीत, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, अश्वनी कुमार डेब्यू में चमके
MI vs KKR Highlights: मुंबई पलटन को मिली सीजन की पहली जीत, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, अश्वनी कुमार डेब्यू में चमके

MI vs KKR Live Updates, Indian Premier League 2025: मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए, गेंदबाजी में मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए अश्वनी कुमार ने 4 विकेट चटकाए। MI को जीत के लिए 120 गेंदों पर 117 रनों की जरूरत है।
MI vs CSK Live Updates:मुंबई पलटन को मिली सीजन की पहली जीत, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, अश्वनी कुमार डेब्यू में चमके
MI vs CSK Live Updates:मुंबई का दूसरा विकेट गिरा
117 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट 91 रन के स्कोर पर गिर चुका है। आंद्रे रसल ने विल जैक्स को बाहर का रास्ता दिखाया है। जीत के लिए 27 रनों की आवश्यकता है।
MI vs CSK Live Updates:मुंबई का पहला विकेट गिरा
कोलकाता ने मुंबई को पहला झटका 45 रन के स्कोर पर दे दिया है। रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आंद्रे रसल के पहले शिकार बने हैं। टीम का स्कोर 5.2 ओवर में 46/1 है। जीत के लिए 88 गेंदों में 71 रन चाहिए।
MI vs CSK Live Updates:116 रनों पर ऑल आउट हुई KKR
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए, गेंदबाजी में मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए अश्वनी कुमार ने 4 विकेट चटकाए। MI को जीत के लिए 120 गेंदों पर 117 रनों की जरूरत है।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता का नौवां विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता का नौवां विकेट 99 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। टीम के नौवें बल्लेबाज के रूप में हर्षित राणा 4 रन बनाकर आउट हुए हैं। विगणेश पुथुर को पहला विकेट मिला। टीम का स्कोर 14.3 ओवर 99/9 है।
MI vs CSK Live Updates:14 ओवर के बाद मुश्किल में कोलकाता
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की पारी में 14 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर 8 विकेट पर 94 रन है। क्रीज पर रमनदीप सिंह 1 और हर्षित राणा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई के लिए अश्वनी कुमार ने 4 विकेट झटके हैं।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता का आठवां विकेट गिरा
मुंबई ने कोलकाता का आठवां विकेट 88 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। आन्द्रे रसल 5 रन बनाकर अश्वनी कुमार के चौथे शिकार बन चुके हैं। टीम ऑल आउट के बेहद करीब पहुच चुकी है।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता का सातवां विकेट गिरा
कोलकाता नाइट राइडर्स का सातवां विकेट 80 रन के स्कोर पर गिर चुका है। मनीष पांडे 19 रन बनाकर अश्वनी कुमार के तीसरे शिकार बने हैं।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता का छठा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज धराशाई होती जा रही है। टीम का छठा विकेट 74 रन के स्कोर पर रिंकू सिंह के रूप में गिर चुका है। टीम में मुश्किल में छोड़ बाहर लौट गए हैं। टीम का स्कोर 10.3 ओवर 74/6 है।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ कहर बरपा दिया है। टीम का पांचवां विकेट 45 रन के स्कोर पर गिराया है। हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में अंगकृष रघुवंशी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। टीम का स्कोर 7 ओवर में 45/5 है।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR की स्थिति बेहद ही खराब लग रही है। पहले पावरप्ले में चार बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। 41 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा है। दीपक चाहर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा
मुंबई ने कोलकाता का तीसरा विकेट 25 रन के स्कोर पर गिर चुका है। अश्वनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे को 11 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। तिलक वर्मा ने लाजवाब कैच पकड़ा।
MI vs CSK Live Updates:मुंबई की धाकड़ शुरुआत, कोलकाता के दोनों ओपनर आउट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई ने लाजवाब शुरुआत की है। कोलकाता के दोनों ओपनर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पहले सुनील नारायण बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए, उसके बाद दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक को बाहर भेज दिया। टीम का स्कोर 2.2 ओवर 22/2 है।
MI vs CSK Live Updates:दोनों टीमों में हुए बदलाव
इस मुकाबले के लिए MI और KKR की टीम में बदलाव देखने को मिला है। मुंबई में मुजीब उर रहमान, रोहित शर्मा और सत्यनारायण राजू की जगह विल जैक्स, अश्वनी कुमार और विगणेश पुथुर को मौका मिला है। वहीं। कोलकाता में मोईन अली की जगह सुनील नरेन की वापसी हुई है।
MI vs CSK Live Updates:KKR इम्पैक्ट खिलाड़ी की लिस्ट
लवनित सीसोदिया, मनीष पांडेय, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, एनरिक नोरकिया।
MI vs CSK Live Updates:MI इम्पैक्ट खिलाड़ी की लिस्ट
रोहित शर्मा, रॉबिन मींज, राज अंगद बावा, क्रोबिन बोसच, सत्यनारायण राजू।
MI vs CSK Live Updates:कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, स्पेन्सर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
MI vs CSK Live Updates:मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांडया (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैन्टनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विगणेश पुथुर।
MI vs CSK Live Updates:मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।
MI vs CSK Live Updates:थोड़ी देर मे होगा टॉस, मौसम पूरी तरह साफ
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे थोड़ी देर में टॉस के लिए उतरने वाले हैं। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का मौसम बेहद ही साफ नजर आ रहा है।