रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को 66 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 158 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 74 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जमाए। दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 143 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों में 69 रन ठोक डाले। राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 आसमानी छक्के लगाए।
पांड्या-पंत की तूफानी पारी
रोहित और राहुल के आउट होने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने आए ऑराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने तूफानी पारियां खेलकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। पांड्या ने 13 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 269 का रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने भी इतनी ही गेंदों का सामना करते हुए 27 रन ठोक दिए। हार्दिक पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। खराब प्रदर्शन के कारण लगातार उन पर उंगलियां उठ रही थी।