नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहें हैं। सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978, को हरियाणा में हुआ था। प्यार से उन्हें सभी "वीरू" ही कहते हैं। वैसे उन्हें "नजफगढ़ के नवाब" और "आधुनिक क्रिकेट के जेन मास्टर" के रूप में भी जाना जाता है। वे दायें हाथ के आक्रामक बल्लेबाज तो हैं ही लेकिन जरूरत पड़ने पर दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं। उन्होंने पहला वन डे 1999 में और पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला था।