सार
Punjab Kings vs Chennai Super Kings: प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अपनी पारी से सबको चौंकाया है। इस खिलाड़ी का परिवार किराए पर रहता है।
Priyansh Aarya Century: इंडियन प्रीमियर लीग सोने की खान कही जाती है, जहां से अब तक एक से बढ़कर के धुआंधार खिलाड़ी निकल चुके हैं। फटाफट क्रिकेट लीग खिलाड़ियों को एक झटके में करोड़पति बना देता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया है। 39 गेंदों पर उन्होंने अपने IPL करियर की पहली सेंचुरी जड़कर सबको स्तब्ध कर दिया है। इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी ने क्रिकेट देख रहे सभी लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य के बल्ले से आंधी
दरअसल, न्यू चंडीगढ़ में आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने है। PBKS के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। लेकिन, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने कुछ अलग ही मूड बनाकर आए थे। उन्होंने शुरुआत से ही चेन्नई के गेंदबाजों पर प्रहार करने शुरू किए और मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी। प्रियांश ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, कि चेन्नई के अनुभवी गेंदबाज अश्विन भी नतमस्तक हो गए। उन्होंने 39 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक डाला। इस युवा बल्लेबाज ने 42 गेंदों पर 245.24 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के निकले। मथीसा पथीराना के एक ओवर में उन्होंने लगातार 3 छक्के मारे।
अभी भी किराए में रहता है प्रियांश आर्य का अपना परिवार
24 वर्षीय प्रियांश आर्य का जीवन गरीबी में गुजरा है। उनके माता और पिता दोनों ही टीचर हैं। इस खिलाड़ी का परिवार अभी भी किराए के मकान में रहता है। लेकिन, एक कहावत है, किस्मत मेहरबान तो गधा भी पहलवान।" ऐसा ही कुछ इस खिलाड़ी के साथ भी हुआ। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा, जिसके बाद प्रियांश की किस्मत रातों रात बदल गई। टीवी 9 की रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी कमाई से पिता को घर भी गिफ्ट करने को कहा है। जिस तरह से इस खिलाड़ी ने अपना जलवा क्रिकेट के मैदान पर बिखेरा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है, कि प्रियांश अब काफी आगे तक जाएंगे। इस तरह का खेल वो लगातार खेलते रहें, तो वह टीम इंडिया का फ्यूचर भी बन सकते हैं।