देखें Video: साले की शादी में शर्मा जी की मस्ती, वाइफ रितिका के साथ जमकर झूमे कैप्टन रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से छुट्टी लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने साले कुणाल सजदेह की शादी अटेंड की। इस दौरान वे वाइफ रितिका के साथ जमकर डांस करते नजर आए। 

Share this Video

Rohit Sharma Dance. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से छुट्टी लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने साले कुणाल सजदेह की शादी अटेंड की। इस दौरान वे वाइफ रितिका के साथ जमकर डांस करते नजर आए। यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित काले कुर्ते और लाल दुपट्टे में बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं और वाइफ के साथ बेहतरीन डांस किया है।

साले की शादी में जीजा जी ने धमाल मचा दिया और जमकर डांस किया। कप्तान रोहित शर्मा ने फोटोशूट के लिए स्पेशल एंट्री मारी और वाइफ के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया। यह तस्वीरें भी रितिका ने शेयर की हैं। रितिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें रोहित शर्मा मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले दूसरे वनडे में कप्तान रोहित टीम में शामिल हो जाएंगे।

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं। टीम में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की वापसी हुई है। केएल राहुल ओपनिंग की बजाय मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर के हाथों में है।

Related Video