सार
फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचने जा रहा है। फाइनल मैच 18 दिसंबर को कतर के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में खेला जाएगा और इस दौरान बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण एक बड़ी जिम्मेदारी निभाती नजर आएंगी।
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों पूरी दुनिया पर फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का खुमार छाया हुआ है। क्या आम क्या सितारे हर इंसान फीफा का दीवाना है और अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट भी कर रहा है। भले ही फीफा में भारतीय फुटबॉल टीम नहीं है, लेकिन कई भारतीय लोग यहां पर अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने फीफा के मंच पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी और सभी का दिल जीत लिया था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को फुटबॉल की इस महा लीग की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि दीपिका फीफा के मंच पर क्या करने वाली हैं...
फीफा में चलेगा दीपिका का जादू
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण बॉलीवुड तक ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का प्रदर्शन कर चुकी हैं। अब वह फीफा वर्ल्ड कप में एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रही हैं। 18 दिसंबर 2022 को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान दीपिका पादुकोण वहां पर जाकर फीफा की ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। बता दें कि इस फुटबॉल महा लीग का आयोजन 20 नवंबर से कतर में किया जा रहा है। जहां, 8 स्टेडियमों में हर दिन धमाकेदार मैच हो रहे हैं और इसके लिए फैंस भी खूब एक्साइटेड है। एक तरफ फीफा का फाइनल मुकाबला और दूसरी तरफ भारतीय अभिनेत्री का इतने बड़े मंच पर जाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
फीफा के मंच से इस अभिनेत्री ने लगाए वंदे मातरम के नारे
बता दें कि पिछले हफ्ते ही डांसर और मॉडल नोरा फतेही ने कतर में फीफा फैन फेस्ट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए दुनिया भर से लाखों फुटबॉल प्रेमी वहां मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ डांस परफॉर्मेंस दी, बल्कि भारत का झंडा फहराया और वहां पर वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारे भी लगाए।
इंटरनेशनल मंच पर दीपिका की धाक
बात दें कि ये कोई पहला इंटरनेशनल इवेंट नहीं है जिसमें दीपिका पादुकोण भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं। इससे पहले इसी साल मई में दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में भी फ्रांस गई थी। जहां उनकी ड्रेस से लेकर उनके लुक्स तक की खूब तारीफ की गई थी।
यह भी पढ़ें: कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं रविंद्र जडेजा? लग्जरी गाड़ियों से लेकर महंगे बंगले तक का रखते हैं शौक