पुणे टेस्ट: इंडिया के 3 बदलाव पर उठे सवाल, क्या सही है गावस्कर-कुंबले की चिंता?पूणे टेस्ट में भारत के तीन बदलावों पर पूर्व दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं। गावस्कर ने कहा कि एक टेस्ट हारने के बाद तीन बदलाव हैरान करते हैं, जबकि कुंबले सुंदर के चयन से हैरान हैं। कुलदीप को बाहर करने पर भी सवाल उठ रहे हैं।