सार
यूरो 2024 में फ्रांस और स्पेन के बीच मंगलवार रात को जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस दौरान स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से मात देकर फाइनल में एंट्री ले ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो 2024 में स्पेन ने सेमीफाइनल में फ्रांस को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोमांचक मुकाबले में मंगलवार रात स्पेन ने 2-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन शुरुआती हार से उबरते हुए अपने पांचवें यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच गया है। अब इंग्लैंड या नीदरलैंड जो भी सेमीफाइनल में विजय हासिल करेगा उसका मुकाबला स्पेन से फाइनल में होगा।
स्पेन से लैमिन यमल और ओल्मो ने दागे गोल
यूरोपीय चैंपियनशिप में स्पेन ने फ्रांस को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फ्रांस ने मैच में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी। रेंडल कोलोमुआनी के शानदार गोल की बदौलत फ्रांस आगे स्पेन पर हावी होने लगी थी, लेकिन फिर लैमिन यमल के के बेहतरीन गोल ने मैच का रुख पलट दिया। मुकाबला 1-1 के बराबरी पर चल रहा था। फिर चार मिनट बाद ही डैनी ओल्मो ने गोल दाग कर स्पेन की जीत को पक्का कर दिया।
टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी ने दागा गोल
स्पेन के लैमिल यमल यूरो 2024 के टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के गोल दागने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। 16 वर्षीय लैमिन ने फ्रांस के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गोल दा कर ये उपल्ब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने फ्रांस के खिलाफ यूरो 2024 के सेमीफाइनल में 21वें मिनट में गोल दागा है।
नीदरलैंड या इंग्लैंड से फाइनल मुकाबला
यूरो 2024 टूर्नामेंट अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। फाइनल की एक टीम का निर्णय हो चुका है और दूसरी टीम आज सेमीफाइनल के मुकाबले में हो जाएगा। आज सेमीफाइनल में नीदरलैंड या इंग्लैंड में जो जीतेगा वह स्पेन से फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेगा।