सार
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक में इस बार पदक की रेस से बाहर हो गईं। रेसलर निशा दहिया क्वार्टर फाइनल में अच्छी बढ़त हासिल करने के बाद मजबूत स्थिति में पहुंच गई थीं लेकिन मैच के बीच में ही चोटिल हो जाने से उनके हाथों में दर्द शुरू हो गया। उत्तर कोरियाई खिलाड़ी को इस फायदा मिला और उसने पहले निशन को पटखनी देकर स्कोर बराबर किया। अंतिम 12 सेकेंड में निशा को दोबारा दर्द हुआ तो मैच फिर रोका गया। अधिक दर्द के बाद भी जब मैच खेलने उतरीं निशा को उत्तर कोरिया की खिलाड़ी ने आसानी से हरा दिया।
उत्तर कोरिया की पहलवान से थी निशा की टक्कर
ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल भारतीय रेसलर निशा दहिया की टक्कर उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गुम से थी। 68 किलो ग्राम भार श्रेणी में हुए मुकाबले में निशा शुरू से भारी पड़ रही थीं। उन्होंने तीन मिनट में ही 8-1 की शानदार बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद कोरियाई पहलवान ने दो अंक हासिल किए थे। लेकिन मैच के बीच में ही निशा के हाथ में चोट लग गई। उनके हाथ में बैंडेज किया गया लेकिन उन्हें दर्द हो रहा था।
पढ़ें भारत के लिए निराशाजनक ओलंपिक का 8वां दिन: दीपिका कुमारी, मनु भाकर, भजन कौर बाहर
अंतिम 33 सेकेंड में पलट गया मैच
मुकाबला अपने अंतिम दौर में था और सिर्फ 33 मिनट ही बचे थे तभी निशा के हाथ में गंभीर चोट लग गई। ऐसे में लग रहा था कि शायद निशा आगे मैच ही न खेल पाएं। हालांकि दर्द के बाद भी निशा फिर से मैदान में उतरी और कोरियाई खिलाड़ी से भिड़ गईं। अंतिम 12 सेकेंड बचे थे तभी फिर से निशा के हाथों में दर्द होने लगा जिसका फायदा कोरियाई खिलाड़ी को मिला और उसने भारतीय रेसलर को हराकर जीत हासिल कर ली।
हार के बाद निकले निशा के आंसू
भारतीय रेसलर निशा दहिया क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मजबूत स्थिति में थीं, लेकिन चोट लगने के कारण उनके हाथ से मैच निकल गया। इसके साथ ही ओलंपिक से भी उनकी दुखद विदाई हो गई। हार के बाद निशा अपने आप को संभाल नहीं सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं।