सार

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत मोरक्को और अर्जेंटीना के विवादित मैच से हुई। इस मैच में दर्शकों ने जमकर उत्पात मचाया। मैच बीच में ही रोकना भी पड़ गया। हालांकि बाद में अर्जेटीना के एक गोल को खारिज करने के बाद मोरक्को को विजयी घोषित किया गया।

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में पहला फुटबॉल मैच काफी हंगामेदार रहा। मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच हुए मुकाबले में दर्शकों ने ऐसे उत्पात मचाया जैसे पहले किसी फुटबॉल मैच में देखने को नहीं मिला। उस समय तक मैच को 2-2 के गोल के स्कोर पर ड्रॉ घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में मोरक्को के समर्थक हंगामा करते हुए मैदान में घुस आए। दर्शकों के हंगामे के बाद गोल की समीक्षा की गई जिसमें अर्जेंटीना के गोल को खारिज कर दिया गया और बाद में मोरक्को को विजेता बना दिया गया। 

बीच में ही रोका गया गेम
पेरिस ओलंपिक में मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। अर्जेंटीना की ओर से स्टॉपेज समय के 16वें मिनट में गोल किए जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। मोरक्को समर्थक ने हंगामा शुरू कर दिया। हालात ये हो गए कि समर्थक दर्शक दीर्घा से निकलकर मैदान में घुस आए औऱ विरोध करने लगे। इस कारण बीच में ही मैच को रोकना पड़ गया। 

पढ़ें Paris Olympic 2024: इन 7 फ्रेंच डिश को ओलंपिक के दौरान जरूर करें ट्राई

ड्रॉ घोषित कर दिया गया था मैच
मोरक्को और अर्जेंटीना दोनों तरफ से दो-दो गोल दागे जा चुके थे। इस दौरान हंगामे के बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। लेकिन बाद में फिर से गोल की समीक्षा की गई। वीडियो असिस्टेंस रेफरी ने गोल की समीक्षा की फिर अर्जेंटीना का एक गोल जो कि स्टॉपेज समय के 16 वे मिनट में किया गया था उसे कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद मोरक्को के दो गोल हो गए जबकि अर्जेंटीना का एक ही गोल रह गया। इससे मोरक्को को जीत हासिल हुई। 

3 मिनट 15 सेकेंड के लिए फिर हुआ मैच
समीक्षा के बाद अर्जेंटीना का गोल खारिज करने के बाद 2-1 से मोरक्को के पक्ष में कर दिया गया था। बाद में 3 मिनट 15 सेकेंड का मैच दोबारा कराया गया। हालांकि इससे मैच के परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा।