सार
दुनिया के महानतम शटलर में शुमार पीवी सिंधु के जीवन में एक नया मोड़ आने वाला है। उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए एक नई खबर लाई है। जल्द ही, वह शादी के बंधन में बांधने वाली हैं।
Sports Desk: बैडमिंटन से पूरी दुनिया में परचम लहरा चुकी शटलर पीवी सिंधु एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं। जल्द ही 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट शादी के बंधन में बांधने वाली हैं। सिंधु के चाहनेवालों के चेहरे पर खुशी की लहर तब दौड़ पड़ी, जब उनके पिता ने 2 दिसंबर को उनकी शादी के बारे में मीडिया के सामने बात रखी। महानतम बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी हैदराबाद के ही एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव से होने जा रही है। सिंधु के पिता पीवी रमन्ना के द्वारा बताई गई बात के अनुसार, 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में उनकी बेटी की शादी होने जा रही है। 'लेक सिटी' में पीवी सिंधु अपनी शादी की रस्मों में बंध जाएंगी।
पीवी सिंधु के चाहनेवालों के लिए यह दोहरी खुशी होने वाली है, क्योंकि हाल ही में 1 दिसंबर को सैय्यद मोदी टूर्नामेंट में उन्होंने विजय प्राप्त की थी। शटलर स्टार की शादी हैदराबाद की एक कंपनी के बड़े अधिकारी वेंकट दत्ता साई से होने जा रही है। सिंधु के होने वाले पति भी हैदराबाद के निवासी हैं और उनके पिता ने यह बताया था कि दोनों परिवार में अच्छा संबंध है।
आईपीएल से रहा है पति का खास कनेक्शन
सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इससे शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी और 22 दिसंबर को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता सभी विधि-विधानों के साथ सात फेरे लेंगे। शादी खत्म होने की 2 दिन बाद 24 दिसंबर को उनके घर हैदराबाद में भव्य रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा। महान बैडमिंटन स्टार सिंधु की पति के बारे में बात करें तो वह पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। टेक्नोलॉजी कंपनी से जुड़े होने के बावजूद सिंधु के पति कार्य कनेक्शन विश्व के प्रसिद्ध T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग से भी है। वेंकट दत्ता ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के बायो में इसके बारे में बताया भी है। उन्होंने लिखा है कि वह एक आईपीएल फ्रेंचाइजी को मैनेज कर रहे थे, हालांकि उन्होंने नाम का जिक्र नहीं किया है।
लंबे समय से नहीं मिली थी सफलता
दुनिया के प्रसिद्ध शटलर पीवी सिंधु का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले कई समय से वह काफी निराश भी चल रही थीं, क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसी साल पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु के हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी। शटलर स्टार की काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है, क्योंकि वह वापसी करना जानती हैं। ऐसा इन्होंने कारनामा 1 दिसंबर को सैय्यद मोदी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके किया। सिंधु के नाम लगातार 2 ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब ऐसे में शादी के बाद उनकी खुशियां और दोगुनी हो जाएंगी।
और पढे़ं-
कौन है पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं?
22 दिसंबर को पीवी सिंधु की शादी, जानें कहां होगा भव्य विवाह समारोह