डेवोन कॉनवे के नाबाद 77 रन की मदद से चेन्नई की हैदराबाद पर आसान जीत
IPL 2023, CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक आसान मुकाबला हुआ। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने हैदराबाद पर आसान जीत हासिल कर ली। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने सात विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।
चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 34 रन बनाएं। जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। चेन्नई ने 18.4 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन बना दिए। डेवोन कॉनवे ने नाबाद 77 रन बनाएं। 12 चौक्के और 1 सिक्सर की सहायता से 57 गेंदों में कॉनवे ने स्कोर किया।
IPL 2023: दिल्ली की पहली जीत पर क्या बोले गांगुली
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल के 16वें सीजन में 6 मैच के बाद पहली जीत हुई है। इससे खुश टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़े सौरभ गांगुली ने इस जीत को अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट जीतने के समान करार दिया है।
IPL 2023: चेपॉक में हाई स्कोरिंग मैच होगा
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनरािजर्स हैदराबाद के बीच बड़ा मुकाबला है। यह मैच हाइ स्कोरिंग होने की संभावना है। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि मैच में स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।
IPL 2023: भज्जी ने धोनी को बताया सबसे बड़ा खिलाड़ी
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि धोनी सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, दूसरा कोई धोनी जैसा नहीं हो सकता है।
9 साल में पहली बार तीरंदाजी विश्वकप फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने 9 साल में पहली बार तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। तीरंदाज अतनु दास, बी धीरज और तरुणदीप राय की तीरंदाजी तिकड़ी गोल्ड मेडल के लिए चीने के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। यह मुकाबला रविवार को होगा।
IPL 2023: केकेआर कप्तान ने ली हार की जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पोस्ट मैच कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वे टीम की तरफ से हार की जिम्मेदारी लेते हैं।
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मैच
आईपीएल में 21 अप्रैल 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का बड़ा मुकाबला है। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं पिछला मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई के हौंसले बुलंद हैं। जबकि सनराइजर्स की टीम भी जीत के लिए पूरा दम लगाएगी।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी ब्लू टिक गायब
दुनिया के सबसे स्टार फुटबाल माने जाने वाले रोनाल्डो का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का भी ब्लू टिक गायब हो चुका है।
इन प्लेयर्स को भी लगा झटका
केएल राहुल के 7.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं, सूर्यकुमार यादव के 2.5 मिलियन, युजी चहल के 38.6 मिलियन फालोवर्स हैं लेकिन इनका भी ब्लू टिक हटा दिया गया है। वहीं सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली का भी ब्लू टिक हट गया है।
इन दिग्गजों का ब्लू टिक हटा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के ट्वीटर पर 21.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं विराट कोहली के 55.1 मिलियन और महेंद्र सिंह धोनी के 8.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं लेकिन ट्वीटर ने सबका ब्लू टिक हटा लिया है।