IPL 2023, CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक आसान मुकाबला हुआ। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने हैदराबाद पर आसान जीत हासिल कर ली। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने सात विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।
चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 34 रन बनाएं। जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। चेन्नई ने 18.4 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन बना दिए। डेवोन कॉनवे ने नाबाद 77 रन बनाएं। 12 चौक्के और 1 सिक्सर की सहायता से 57 गेंदों में कॉनवे ने स्कोर किया।