
Bihar Chunav 2025 में महागठबंधन की शर्मनाक हार की 7 सबसे बड़ी वजह
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 के शुरुआती रुझान साफ-साफ बता रहे हैं कि तेजस्वी यादव का ‘तेज’ इस बार फीका रहा। शुरुआती रुझानों में ही महागठबंधन 50 से कम सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है। इस बीच तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना तो दूर, उनके नेतृत्व में राजद और पूरे महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। दूसरी ओर, एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर है। सवाल है कि तेजस्वी यादव आखिर कहां चूक गए? क्यों जनता ने उस गठबंधन को नकार दिया जो खुद को बदलाव का चेहरा बताता था? तो आइए जानते हैं वो 7 कारण जिसके चलते महागठबंधन का सूफड़ा साफ होता दिख रहा है।