
Bihar Elections 2025: जीतन राम मांझी ने NDA से की बड़ी डिमांड, कहा- इज्जत बचाने वाली सीट चाहिए
बिहार का विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है. वैसे- वैसे बिहार का सियासी पारा अब धीरे- धीरे हाई होने लगा और इसी के साथ अब राजनीति दलों की ओर से धीरे- धीरे सीटों की डिमांड अब सामने आने लगी है ...केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आम लोगों की मांग भी है और मैं भी कहता हूं कि हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए NDA के मन में अगर हमारे लिए सहानुभूति है तो हमें कम से कम 20 सीटें बिहार विधानसभा चुनाव में दें.