
'501 किलो लड्डू' बिहार एग्जिट पोल का चौंकाने वाला रिजल्ट देख BJP कार्यकर्ताओं में प्रचंड जश्न
बिहार की सत्ता पर कौन विराजमान होगा ये तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा। लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी जीत की खुशी मना रही हैं। और अपनी जीत का दावा कर रही हैं। पटना में बीजेपी कार्यालय में लड्डू बनाए जा रहे है। जब कार्यकर्ताओं से पूछा गया कि वो परिणाम आने से पहले ही लड्डू क्यों बना रहे है तो उन्होंने कहा कि nda की प्रचंड जीत हो रही है।यहां कार्यकर्ताओं में अलग जोश देखने को मिला।