बिहार में छठवें चरण के पंचायत चुनाव के रिजल्ट (Bihar Panchayat Chunav Result) आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले परिणाम सहरसा और जमुई से आए हैं। इस चरण के 3540 हुए प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस फेज में कुल 94,188 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है। इसमें 43,840 पुरुष और 50,348 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। मुखिया के 848, पंचायत समिति सदस्य के 1,186, वार्ड सदस्य के 11,592, सरपंच के 848 व पंच के 11,592 पदों के लिए चुनाव हुए हैं। जिला परिषद सदस्य के 134 पदों के लिए भी आज फैसला होगा।