बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है। 24 नवंबर को आठवें चरण के तहत 36 जिलों के 55 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी। इसमें 11,527 बूथों पर मतदान हुआ था। इसके पहले आठवें चरण में 3,356 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें मुखिया का एक, सरपंच के दो, पंचायत समिति सदस्य के तीन, वार्ड सदस्य के 148 एवं पंच के 3,202 उम्मीदवार शामिल हैं। करीब दो घंटे बाद से परिणाम भी आने लगेंगे।