बच्चों को रंगदार नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है... बिहार की आखिरी चुनावी सभा में गरजे पीएम मोदी

Share this Video

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान अपनी आखिरी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर- इंजीनियर बनना चाहिए। बिहार में स्टार्टअप के सपने देखने वाले चाहिए, हैंड्सअप कहने वाले नहीं चाहिए। राजद वालों के प्रचार गाने सुनकर आप कांप जाएंगे। हम बच्चों के हाथों में लैप टॉप दे रहे हैं। राजद वाले कट्टा-दुनाली दे रहे हैं।

Related Video