
बच्चों को रंगदार नहीं, डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है... बिहार की आखिरी चुनावी सभा में गरजे पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान अपनी आखिरी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर- इंजीनियर बनना चाहिए। बिहार में स्टार्टअप के सपने देखने वाले चाहिए, हैंड्सअप कहने वाले नहीं चाहिए। राजद वालों के प्रचार गाने सुनकर आप कांप जाएंगे। हम बच्चों के हाथों में लैप टॉप दे रहे हैं। राजद वाले कट्टा-दुनाली दे रहे हैं।