
'3 साल में 80 से ज्यादा वर्गों पर चली लाठी!' Prashant Kishor का Nitish Kumar पर करारा वार
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने SIR के मुद्दे पर कहा, "पटना में लोकतंत्र नहीं लाठीतंत्र चल रहा है... जनसुराज द्वारा किए गए आंदोलन के बाद से लाठी चलनी कम हुई है। पिछले 3 सालों में 80 से ज्यादा अलग-अलग वर्गों पर नीतीश कुमार ने लाठी चलवाई है... आज एक-एक आदमी नीतीश कुमार को हराने के लिए तैयार बैठा है। जनता वोट की चोट मारेगी।"