
महागठबंधन को करारा जवाब देने बिहार चुनाव में अब Smriti Irani की एंट्री, सुनिए क्या कहा...
“महिला विरोधी विपक्षी दल” बिहार चुनाव में Smriti Irani की एंट्री, विपक्ष पर बोल धावा स्मृति ईरानी ने राजद के हालिया बयान पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन पार्टी की इस बात के लिए आलोचना की कि उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 1.3 करोड़ महिलाओं को ₹10,000 के हस्तांतरण पर रोक लगाने का अनुरोध क्यों किया। स्मृति ईरानी ने राजद के दोहरे रवैये और उसके नेता की इस धारणा पर सवाल उठाया कि बिहारी महिलाएं मौजूदा सरकार द्वारा दिए गए ₹2 लाख की सहायता की तुलना राजद द्वारा दिए गए ₹30,000 से नहीं कर सकतीं।