
Tejashwi ने कहा- मर चुका है Election Commission, रवि शंकर प्रसाद का करारा जवाब
बिहार चुनाव 2025 के बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि —"Election Commission मर चुका है और बीजेपी का टूल बन गया है..."तेजस्वी ने सवाल उठाया कि पहले चरण के मतदान के *चार दिन बाद भी वोटिंग डेटा सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?वहीं, इस पर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा —"राहुल गांधी और उनके सहयोगी जब भी हारते हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला बोलते हैं... ये उनकी पुरानी आदत है।"पूरा बयान और राजनीतिक प्रतिक्रिया देखें इस रिपोर्ट में।