Bihar Assembly Winter Session : बिहार विधानसभा में शपथ ग्रहण के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी JDU से विधायक विभा देवी आज ठीक से हिंदी में शपथ पत्र नहीं पढ़ पाईं। उन्होंने एक अन्य विधायक की मदद से अटक-अटक कर अपनी शपथ पूरी की।

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आज 1 दिसंबर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। किसी ने हिंदी तो किसी ने मैथली तो किसी ने भोजपुरी भाषा में शपथ ली। लेकिन इस दौरान एक महिला विधायक विभा देवी ऐसी भी थीं जो ठीक से हिंदी में शपथ पत्र नहीं पढ़ पाईं, उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से बताने को कहा, आखिर में किसी घबराते हुए उन्होंने अटक-अटक के शपथ ली।

पास बैठे विधायक से बोलीं- बता ना यार

दरअसल, नीतीश सरकार में विधायक बनीं विभा देवी ठीक से हिंदी का एक पैरा भी ठीक से नहीं पढ़ पाईं। वह हर लाइन में अटक रही थीं। जब वह कुछ शब्दों को ठीक से नहीं बोल सकीं तो उन्होंने पास में बैठी विधायक मनोरमा देवी से धीमे से कहा"ए मनोरमा, बता ना यार!" इसके बाद मनोरमा देवी फुसफुसा के बता रही थीं, तब जाकर विभा देवी दोहराते हुए शपथ पूरी की। इस दौरान सदम में मौजूद सभी नेता उनकी तरफ दे

कौन हैं नीतीश कुमार की विधायद विभा देवी

बता दें कि महिला विधायक विभा देवी बिहार के बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी हैं। जो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से नवादा विधानसभा से चुनाव जीती हैं। वह इससे पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में रह चुकी हैं। वो आरजेडी के टिकट पर साल 2020 में नवादा से विधायक रह चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वह आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुई थीं।

Scroll to load tweet…