दिलवालों के दिल का करार लूटने शिल्पा शेट़्टी फिर पहुंचीं 'बिहार लूटने' देखिए PHOTOS
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शुक्रवार को पटना में थीं। वे यहां एक ज्वेलेर्स के शोरूम का उद्घाटन करने आई थीं। इस दौरान उनकी एक झलक पाने फैन्स दीवाने हुए जा रहे थे।

पटना. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शुक्रवार को पटना में थीं। वे यहां एक ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने आई थीं। इस दौरान उनकी एक झलक पाने फैन्स दीवाने हुए जा रहे थे। 1999 में आई शूल फिल्म का शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गाना-दिलवालों के दिल का करार लूटने, मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने...आज भी इन राज्यों में खासा लोकप्रिय है।
पटना में शिल्पा शेट्टी ने लिट्टी चोखा खाने की इच्छा जताई। लोगों ने उन्हें सत्तू पीने की सलाह दी।
अनीसाबाद में ज्वेलर्स के शोरूम के उद्घाटन पर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी की झलक पाने लोगों की खासी भीड़ देखी गई।
शिल्पा शेट़्टी ने लोगों से भोजपुरी में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे पहले भी पटना आ चुकी हैं। हालांकि लंबे समय बाद दुबारा आना हुआ।
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि जैसे भारत के नक्शे में बिहार दिल के पास है, वैसे ही उनके दिल के करीब भी है।
यह भी पढ़ें-क्यों चर्चा में साउथ का गोल्डन टेम्पल, देवी की आंख था कभी कोहिनूर हीरा
ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने से पहले शिल्पा शेट्टी ने मंच से लोगों से बातचीत की।
यह भी पढ़ें-Shocking नाक से घुसकर बच्चे का ब्रेन खा गया कीड़ा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।