
17 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: बांग्लादेश में फिर क्यों भड़की हिंसा? फिर 'सनक' गए डोनाल्ड ट्रंप
17 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंसा और अस्थिरता का दौर देखा जा रहा है। बांग्लादेश के ढाका समेत कई जगहों पर धमाका और आगजनी देखी जा रही है। आपको बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) फैसला सुनाने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव के फैसले के बाद शपथग्रहण को लेकर तारीख सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार 20 नवंबर को शपथग्रहण होगा। इसके अलावा अन्य खबरों की बात हो तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी है। रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर वह भड़क उठे। उन्होंने सख्त पेनाल्टी लगाए जाने की भी चेतावनी दी।