सार
पटना न्यूज: बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो दौड़ेगी। जुलाई 2025 तक पटना मेट्रो शुरू होने वाली। इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की देखरेख में काम कर रहा है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है। वह चाहते हैं कि पटना जल्द से जल्द मेट्रो सिटी बने।
इस दिन से चलेगी पटना की पहली मेट्रो ट्रेन
पटना मेट्रो का पहला चरण जुलाई 2025 में पूरा हो जाएगा। इस चरण में 26 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पहली मेट्रो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक चलेगी। बाद में इसे तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा। कुल मिलाकर समझिए कि पहली मेट्रो जुलाई 2025 में मलाही पकड़ी स्टेशन से खुलेगी और न्यू आईएसबीटी तक जाएगी। ऐसे में अब इंतजार के सिर्फ 6 महीने बचे हैं।
जुलाई 2025 में मेट्रो ट्रेन की सवारी करेंगे
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि जुलाई 2025 तक पटना मेट्रो का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। पटना मेट्रो से लोगों को कई फायदे होंगे। लोगों को सस्ता और तेज सफर मिलेगा। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
बिहटा एयरपोर्ट से मेट्रो के जुड़ने की संभावना
बिहटा में बन रहे नए एयरपोर्ट को भी मेट्रो से जोड़ा जा सकता है। अभी एयरपोर्ट बनाने में 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस खबर के बाद पड़ोसी जिले भोजपुर के लोग उत्साहित हो गए हैं। मांग है कि बिहटा में मेट्रो आते ही इसे आरा तक बढ़ाया जाए। आरा के लोगों ने बिहटा से आरा तक मेट्रो चलाने की मांग की है। पटना मेट्रो के आने से शहर की तस्वीर बदल जाएगी। लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। यह शहर के विकास में भी मददगार साबित होगा।
ये भी पढ़ें-
पटना की सड़कों पर युवाओं पर लाठियों की बौछार, देखें पुलिसिया जुल्म के 10 फोटोज
पटना में BPSC कैंडिडेट्स पर पुलिस ने चटकाईं लाठियां, वॉटर कैनन की बौछार, फिर FIR