हिसार (हरियाणा). टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टीम पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर देश को इन बेटियों को कामयाबी पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में गोल किया और टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीत लिया। लेकिन कांटे की टक्कर के इस मैच में जीत दिलाने वाली असली हीरो हरियाणा की बेटी सविता पूनिया रहीं, जो विदेशी टीम के सामने दीवार की तरह खड़ी रहीं। आइए जानते हैं सविता पूनिया के बारे में जो अपनी दादी की वजह से हॉकी खेलने लगीं...