पानीपत, हरियाणा. लॉकडाउन के बीच लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। खासकर प्रवासी मजदूरों की फजीहत लगातार जारी है। उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए सरकारें इंतजाम तो कर रही हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण लोग परेशान हैं। ट्रेनों में खाना-पीना नहीं मिल रहा है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया या लोगों को आधे-अधूरे गंतव्य पर छोड़ा जा रहा है। पहली तस्वीर उन प्रवासी लोगों की है, जिन्हें बिहार के औरंगाबाद जाना था। जब उन्हें बस में बैठाया जा रहा था, तब बताया गया कि जिनका रजिस्ट्रेशन है, उन्हें औरंगाबाद छोड़ा जाएगा। लेकिन जब लोग ट्रेन में बैठ गए, तब मालूम चला कि वो तो अररिया जाएगी। यानी यात्रियों को ट्रेन का रूट तक नहीं बताया गया। इस दौरान लोगों को 16 घंटे तक 4-5 पूड़ियों के सहारे रहना पड़ा। पानी को भी तरसते रहे। दूसरी तस्वीर दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर की है। यहां संक्रमण को देखते हुए सीमाओं पर सख्त पहरा बैठा दिया गया है। लिहाजा, जो मजदूर रोज काम के सिलसिले में अपडाउन करते हैं, उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है। देखें लॉकडाउन में लोगों की परेशानी दिखातीं कुछ तस्वीरें