Haryana Election : भाजपा में बगावत! रणजीत सिंह चौटाला ने बढ़ाई मुश्किलें
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बीच बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बगावत कर दी है। टिकट कटने की अंदेशा के बीच यह बगावत हुई है।
हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। हालांकि इससे पहले ही पार्टी के भीतर बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के तेवर इन दिनों पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। वह लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
रणजीत चौटाला ने दो हजार उन्नीस का चुनाव सिरसा जिले की रनिया विधानसभा सीट से निर्दलीय जीता था। उन्होंने पूरे पांच साल तक भाजपा को समर्थन दिया और इसके बदले में उन्हें हरियाणा सरकार में बिजली व जेल मंत्री भी बनाया गया। लोकसभा चुनाव के समय पार्टी ने उन्हें विधायक पद से इस्तीफा दिलाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई और हिसार लोकसभा सीट से टिकट भी दिया। रणजीत चौटाला काफी कम अंतर से चुनाव हार गए। हालांकि इसके बाद भी उन्हें मंत्री बनाए रखा गया। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें डर की है कि पार्टी उन्हें शायद ही इस विधानसभा चुनाव से लड़वाए, ऐसे में दबाव बनाने के लिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का संकेत दे दिया है।