सार

जादवपुर यूनिवर्सिटी में बंगाली ऑनर्स ग्रेजुएट 18 वर्षीय स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू द्वारा उसे बार-बार समलैंगिक(GAY) बोले जाने से की गई सुसाइड के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। उसने 9 अगस्त को हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी थी। 

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी में बंगाली ऑनर्स ग्रेजुएट 18 वर्षीय स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू द्वारा उसे बार-बार समलैंगिक(GAY) बोले जाने से की गई सुसाइड के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। उसने 9 अगस्त को हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी थी। बताया जा रहा है कि जिस हॉस्टल में स्वप्नदीप रहता था, वहां हॉस्टल बाप शब्द प्रचलित था। इसे रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

जादवपुर यूनिवर्सिटी स्वप्नदीप कुंडू सुसाइड केस, पढ़िए 10 फैक्ट्स

1.कोलकाता पुलिस ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत के मामले में एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ चौधरी ने पहले 2022 में जादवपुर विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी पूरी की थी, लेकिन विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहना जारी रखा था।

2.कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सौरभ चौधरी ने रैगिंग की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

3.पुलिस ने इस मामले में सौरभ चौधरी के दो अन्य साथियों को भी अरेस्ट किया है। आरोप है कि जब स्वप्नदीप कुंडू की रैगिंग ली जा रही थी, उस समय दो अन्य आरोपी दीपशेखर दत्ता और मनोतोष भी मौजूद थे।

4. पुलिस ने दीपशेखर और मनोतोष को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 9 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

5.पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वप्नदीप के पिता ने शिकायत में बताया कि अभियुक्त सौरव चौधरी ने ही उनके बेटे के हॉस्टल में ठहरने की व्यवस्था की थी।

6. जिस हॉस्टल में स्वप्नदीप रहता था, वहां ‘हॉस्टल बाप’ शब्द खूब प्रचलन में है। माना जा रहा है कि ये शब्द रैगिंग से संबंधित हो सकता है। यह शब्द से सीनियर के लिए यूज किया जाता है। यानी जूनियर उन्हें हॉस्टल का बाप मानकर सेवा-चाकरी करते हैं।

7.कुछ छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हॉस्टल में जूनियर्स को सीनियर्स के लिए खाना लाना पड़ता है, उनके कपड़े भी धोने पड़ते हैं। जो सीनियर्स नशेड़ी हैं, उनके लिए नशे का इंतजाम भी करना पड़ता है। हॉस्टल में फिजिकल और मेंटल टॉर्चर भी होता है।

8. स्वप्नदीप के पिता रामाप्रसाद ने शिकायत में स्पष्ट रूप से अपने बेटे की मौत के लिए कॉलेज मैनेजेंट को दोषी माना है। वहीं, यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ईमान कल्याण लाहिड़ी ने तो खुलकर आरोप लगाया कि छात्र की मौत की खबर के बाद रजिस्ट्रार फैमिली फंग्शन की आड़ में लीव पर चले गए।

9. इधर, टीएमसी चतरा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनानकुर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्रों की हरकतों के कारण यूनिवर्सिटी हॉस्टल नशे का अड्डा बन गया है।

10. स्वप्नदीप कुंडू ने 9 अगस्त की रात हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया था। वो बार-बार दुहरा रहा था कि I Am not Gay.

यह भी पढ़ें

राजस्थान में Love Jihad:बॉयफ्रेंड के संग कुवैत भाग गई 2 बच्चों की मां

शैतान महानंद नायक, दुल्हन बनाने का वादा कर 16 महिलाओं का मर्डर