Swati Maliwal : संजय सिंह के इस कदम के बाद मान गईं स्वाति मालीवाल या अभी भी हैं नाराज- Watch Video

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हुई घटना के बाद नाराज हैं। वह मीडिया के सामने आकर भी कुछ नहीं कह रहीं। इस बीच संजय सिंह उन्हें मनाने के लिए उनके घर भी पहुंचे।

/ Updated: May 16 2024, 08:58 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई बदतमीजी और मारपीट मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। भले ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में विभव कुमार पर एक्शन का निर्देश दिया हो लेकिन स्वाति मालीवाल की नाराजगी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को स्वाति मालीवाल को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है। वह मंगलवार को उनके संपर्क में रहे और बुधवार को मालीवाल से मिलने उनके दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित फ्लैट पर भी गए। संजय सिंह यहां पर काफी देर तक रुके और बातचीत हुई। हालांकि क्या बातचीत हुई इसको लेकर कुछ भी सामने नहीं आया। संजय सिंह पत्रकारों के सवाल का जवाब दिए बिना ही वहां से निकल गए। वहीं स्वाति मालीवाल भी इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत नहीं कर रही हैं। इन सब के बीच सिविल लाइंस पुलिस घटना को लेकर स्वाति मालीवाल की लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है।  वहीं भाजपा के द्वारा महिला सांसद के साथ अभद्रता को मुद्दा बनाया जा रहा है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।